News

  ALL RAJPUROHTI NEWS 

 
वेद मंत्रो के साथ किया माँ ज्वालादेवी के मंदिर का भूमिपूजन;
रेवतडा गाँव वावडी धाम परिसर में राजपुरोहित जागरवालो की कुलदेवी ज्वालादेवी के मन्दिर निर्माण का सोमवार को वेद मन्त्रों के साथ शिलान्याय एव भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम में गोवर्धन गोशाला पथमेड़ा के संस्थापक श्री दत्तशरणानन्द  महाराज एव अन्य संतो और ग्रामीणों ने शिरकत की । सोमवार को श्री ज्वालादेवी के संगमरमर के मन्दिर शक्तिपीठ निर्माण के लिए शिलान्याय एव भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सवेरे से ही राजपुरोहित जागरवाल गोत्र के समाज बन्धु महिला और पुरुषो के आने का सिलसिला शुरू हो गया था । इसके बाद गोपाल गोशाला पथमेड़ा के दत्तशरणानन्द जी महाराज ,  महामडलेश्वर श्री निर्मलदास जी एव आत्मानन्द समाधि  जालोर के रामानन्द महाराज के सानिध्य में वैदिक मन्त्रो च्चार के साथ लाभार्थी जवानजी % देवजी करतोणी परिवार ने भूमि पूजन किया तथा  खिमजी % मोम्ताजी हिरोणी परिवार ने शिलान्याय किया । माँ ज्वालादेवी के जयघोस से पूरा परिसर धर्ममय हो गया




राजपुरोहित खांडप स्मृति कोष का समारोह आज

डॉ. नृसिंह राजपुरोहित खांडप स्मृति कोष की ओर से जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल सिवाना में रविवार सवेरे 11 बजे आयोजित होगा। स्मृति कोष के सदस्य सालगराम परिहार ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम गोमती शर्मा व अध्यक्षता नेहरु कॉलेज जोधपुर के प्रो. कन्हैयालाल राजपुरोहित करेंगे। अतिथियों के हाथों से प्रतिभावान विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में आयकर विभाग मुंबई के कमिश्नर राजेंद्र राजपुरोहित शिरकत करेंगे। स्मृति कोष खंडप के पदाधिकारी हनुमानसिंह भाटी, शैतानसिंह भाटी, छगनलाल
व्यास, जितेंद्र पालीवाल, पूर्व डीईओ भीखालाल व्यास समारोह में भाग लेंगे।

राजपुरोहित फैन्सी व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष बने

जनरल फैन्सी व्यापार एसोसिएशन के मणियारी, फैन्सी व कॉस्मेटिक स्टोर्स के व्यापारियों की बैठक स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। प्रवक्ता गौतम चंद रोपिया ने बताया कि बैठक में जनरल फैन्सी व्यापार संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से संपत सिंह राजपुरोहित को संघ के अध्यक्ष पद
मनोनीत किया गया। बैठक में व्यापारी बंधुओं ने सभी जनरल फैन्सी व्यापारियों से हर पूर्णिमा को दुकान बंद कर अवकाश रखने का आह्वान किया। एसोसिएशन की आगामी बैठक 12 फरवरी को बाबा रामदेव का मंदिर में रखी है।

लड़कियों को शादी से पहले कॅरिअर की परवाह करनी चाहिए।

मंच कोई भी हो हमेशा आत्मविश्वास देता है। इसके जरिए लड़कियों को शादी से पहले कॅरिअर की परवाह करनी चाहिए। अगर इस वक्त हम अपनी मेहनत और लगन से इस्तेमाल करें तो यह हमारी तकदीर बना देता है।
ये विचार एमबीसी गल्र्स महाविद्यालय में आयोजित 'भोर' 2014 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अरुण पुरोहित ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कामयाबी के लिए जरूरी है कि हम अपनी गलतियों से बचते हुए दूसरों की गलतियों से सबक लें। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमें पूरी ऊर्जा उस दिशा में लगानी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. हुक्माराम सुथार ने कहा कि यह महाविद्यालय हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, लेकिन अन्य विषयों का अभाव तथा स्नातकोत्तर स्तर की गैर मौजूदगी छात्राओं के आगे बढऩे में बाधा बन रही है। विशिष्ट अतिथि पूर्व अभाविप राज्य मंत्री जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि हमारे चारित्रिक विकास के लिए जरूरी है कि हम राष्ट्रवादी विचारधारा का अनुसरण करें।

समारोह में छात्रा संघ अध्यक्ष सोनू राठौड़ ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्राओं को आगे बढऩे और पढऩे की सभी सहूलियत मिले। खेल अधिकारी देवाराम चौधरी व मुकेश पचौरी ने कार्यक्रम में वर्ष भर में आयोजित मुकाबलों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रा संघ उपाध्यक्ष डिंपल खोरवाल, महासचिव भावना चौधरी, संयुक्त सचिव पूजा राठी सहित कई छात्राएं मौजूद थे।
प्रतियोगिताओं में प्रमिला शर्मा और लीला लखारा के निर्णायक मंडल ने एकल नृत्य में सरस्वती दाधीच को प्रथम, भारती को द्वितीय और संतोष परमार को तृतीय स्थान दिया। युगल नृत्य में प्रियंका शगुन की जोड़ी को प्रथम, दमयंती तारामती की जोड़ी को द्वितीय और नेहा करिश्मा की जोड़ी को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह समूह नृत्य में चंद्रिका एंड पार्टी को प्रथम करिश्मा एंड पार्टी को द्वितीय और वर्षा एंड पार्टी को तीसरा स्थान मिला। कॉलेज सुंदरी के रोचक मुकाबलें में 14 छात्राओं ने हिस्सा लिया और सोनू राठौड़ को प्रथम वैशाली शर्मा और नेहा खत्री को द्वितीय और दीक्षा राठौड़ को तीसरा स्थान मिला।

 

ब्रह्मलीन हुए अखाराम महाराज को दी श्रद्धांजली 

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ के गुरु मंदिर पर खेताराम महाराज के सेवक अखाराम
महाराज के देवलोकगमन पर शुक्रवार को गंगाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अखाराम महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। महामंत्री भंवरसिंह
कनाना ने बताया कि ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम महाराज के सानिध्य एवं राजपुरोहित समाज व
भाविकों की ओर से अखाराम महाराज के देवलोकगमन के अवसर पर 9 जनवरी की रात्रि में
डांगड़ी रात पर भजन संध्या का आयोजन हुआ।
शुक्रवार को ब्रह्मधाम गादीपति के सानिध्य में गंगा प्रसादी का आयोजन हुआ। हरिद्वार से लाए
गए गंगाजल एवं प्रसादी का वितरण संत वृंदों एवं भाविकों में किया गया। मां गंगे की महाआरती के
बाद संत वृंदों एवं भाविकों ने ब्रह्मलीन अखाराम महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर
वेदांताचार्य ध्याना राम महाराज, अणदाराम महाराज, अंतरराष्ट्रीय महामंत्री जूना अखाड़ा गाजियाबाद के महंत

नारायणगिरी महाराज, महामंडलेश्वर निर्मलदास
महाराज, आत्मानंद आश्रम जालोर के चेतनानंद
डंडाली, गुरू आश्रम समदड़ी के अमरा राम महाराज,
भोलाराम महाराज शिकारपुरा, रामेश्वर गिरी कनाना,
फरसा नंद असाडा, रामस्वरूप महाराज कालूड़ी,
रामानंद महंत उमरलाई, महामंडलेश्वर राघवदास,
नारायणदास, साध्वी संतोष बाईसा बिकरलाई
आदि संतवृंद मौजूद थे।
वापस जाए

भास्कर न्यूज

 मुम्बई राजपुरोहित युवाज़ इस टैलेंट

 हंट कार्यक्रम में  अभिनेता राज के पुरोहित को सम्मानित करते राजपुरोहित युवाज़ कार्यक्रम में शिरकत करती युवतिया।

कलाकार को परिवार से भी समर्थन मिलना जरुरी :राजे के पुरोहित

मुम्बई में अभिनेता राजे के पुरोहित सम्मानित
बेलगाम।अभिनेता राज के पुरोहित ने कहा कि युवाओ में जितने भी टैलेंट छुपा है उस को उजागर हौसला देने में उनके माता पिता का योगदान सब से अहम् होता है। अगर किसी भी कलाकार को उस के घर परिवार से  कुछ भी करने के लिए समर्थन मिलता है तो वह कलाकार कुछ भी कर सकता है। मुम्बई में रहन वाले राजपुरोहित समाज के इन  युवाओ ने प्रतिभा को  लिए राजपुरोहित युवाज़ इस टैलेंटशो से शो बच्चो को प्रोत्साहन ही मिलेगा।
 हाल ही में मुम्बई के मरीन लाईन्स के बिरला मातोश्री  ऑडिटोरियम में आयोजित राजपुरोहित  युवाज टैलेंट २०१४ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद बोल रहे थे|इस अवसर , मुंबई भाजपा विधायक राज के पुरोहित परबालिका वधू फेम अभिनेता जय नीरज,बॉम्बे मूवीज के निर्देशक जगदीश राजपुरोहित,कलाकार मीत दवे, गायक उद्भवजी,करियोग्राफर निमिष भाटी, राजेश राठी भी मौजूद थे|
         पुरोहित ने आगे कहा की असल दुनिया मे अक्टर कोई भी बन सकता है हर एक शक्स को अक्टिंग आती है हर कोई कलाकार है लेकिन फिल्मों मे या किसी भी मंच पर मौका सिर्फ गिने चुने लोगो को मिल पाता है|आम तौर पर राजपुरोहित समाज मे लड़के लड़कियो मे मनोरंजन कला के क्षेत्र मे अपने बच्चो को समाज के डर से बढ़ावा देने के लिए हिचकिचाते है लेकिन ऐसे कार्यक्रमों से राजपुरोहित समाज मे छुपी कला को प्रोत्साहित किया जाएगा|

एकट्टा हुवे मुंबई के सभी राजपुरोहित

मुंबई जैसे बड़े महानगर मे रहने वाले प्रवासी समाज के कई लोग इस कार्यक्रम के दौरान एकट्टा हुवे थे|नवी मुंबई से लेकर मिरा भायंदर और गुजरात से राजस्थानी मूल के हजारो लोगो ने भाग लिया था| इस प्रतियोगिता मे कुल 133 युवाओ का औडीशन किया गया था जिस मे 33 युवा को अंतिम चरण मे अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिला था|इस दौरान भाषण ,गायन ,नृत्य,साइकलिंग जैसे कई प्रकार शामिल थे| युवाओ ने नए पुराने शास्त्रीय से लेकर भांगड़ा रम्प जैसे सभी प्रकार के नृत्यों को पेश कर मौजूद लोगो का मनोरजन किया|इस प्रतियोगिता मे इन युवाओ को अव्वल आने पर लिप्सा राजपुरोहित नृत्य ,गायन मे महावीर राजपुरोहित,कॉमेडी खुशुबू राजपुरोहित आदियों पुरस्कार प्रदान किया गया| इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महेंद्र राजपुरोहित ,दिनेश राजपुरोहित ,दिनो राजपुरोहित और राजपुरोहित युवाज़ के कार्यकर्ताओ ने परिश्रम लिया|


पुरोहित को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीवल्लभ पुरोहित मंगलवार को चालीस वर्ष की राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर समारोह के साथ पुरोहित को विदाई दी गई। शिक्षा विभाग में आयोजित विदाई समारोह के मुख्य अतिथि सहायक कोष अधिकारी देवकृष्ण पंवार तथा अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी देवकृष्ण पंवार ने की।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी केपीसिंह एवं एडीपीसी रमसा दलपतसिंह थे। समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पंवार ने पुरोहित के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि पुरोहित ने अपने कार्यकाल में नई मिसाल कायम की है। इन्होंने अपनी राजकीय सेवा में एक बार भी मेडिकल अवकाश नहीं लिया। साथ ही हर काम को तय समय में पूर्ण करते हुए ईमानदारी की मिसाल कायम की है।


उन्होंने पुरोहित को विभाग द्वारा अभिनंदन पत्र भी भेंट किया। साथ ही उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी। केपीसिंह ने पुरोहित के साथ बिताए अपने समय के बारे में बताते हुए कहा कि पुरोहित ने शिक्षक से लेकर शिक्षा अधिकारी तक के दायित्वों का निर्वहन बड़ी ही जिम्मेदारी से किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह के पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ पुरोहित को उनके निवास पहुंचाया गया।

सामान्य ज्ञान परीक्षा


श्री खेतेश्वर शिक्षा प्रसार एवं सेवा समिति की बैठक सोमवार को श्री खेतेश्वर छात्रावास में आयोजित हुई। बैठक में 12 जनवरी को होने वाले श्री खेतेश्वर सामान्य ज्ञान परीक्षा की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पदमसिंह साथूनी ने बताया कि परीक्षा प्राथमिक से लेकर स्नातक पांच स्तर में आयोजित होगी। परीक्षा प्रभारी रामपालसिंह नारवा ने सभी समाज शिक्षकों को परीक्षा के सफल आयोजन करवाने के लिए सहयोग की अपील की। परीक्षा बालोतरा, सिवाना व बाड़मेर में एक ही समय 10 बजे आयोजित होगी। सिवाना क्षेत्र की जिम्मेदारी अशोक सिंह महिलावास, शंकरसिंह व जोरावरसिंह को दी गई।
इसी प्रकार बाड़मेर क्षेत्र की जिम्मेदारी लक्ष्मणसिंह बालेरा तथा बालोतरा की जिम्मेदारी रामपालसिंह नारवा व मानसिंह बरना को दी गई

16 को ब्रह्मधाम गादीपति की प्रेमसभा

बालोतरा ब्रह्मधाम गादीपति अनंत विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्मचर्य
ब्रह्मा सावित्री सिद्ध  पीठाधीश्वर तुलसाराम जी  महाराज की ओर से 16 दिसंबर को प्रेम
सभा का आयोजन किया जाएगा।
श्री ब्रह्माजी मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास
न्यास के महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने
बताया कि प्रेम सभा में समाज बंधु, भक्त-
भाविकों सहित प्रदेश भर से संत महात्मा एवं
गादीपति भाग लेंगे। महाराज की ओर से हर वर्ष
की भांति प्रसाद के रूप में मैथी के लड्डू वितरित
किए जाएंगे। दूरदराज से पहुंचने वाले भक्त-भाविक
दर्शनार्थी श्री ब्रह्माजी के मंदिर, शिव धूणा,
लक्ष्मीनारायण मंदिर, शिव मंदिर व गुरु मंदिर के
दर्शन व पूजा-अर्चना कर गुरु महाराज से
आशीर्वाद लेंगे।

पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ १२ नवंबर से

श्री ब्रह्मधाम आसोतरा पर २१वीं बार ५ दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन १२ नवंबर से होगा। श्री बह्मांशावतार ब्रह्मर्षि ब्रह्मलीन खेताराम महाराज अव्यक्त रूप में एवं पीठाधिश्वर तुलछाराम महाराज यजमान के रूप में महायज्ञ में बैठेंगे।

महायज्ञ में ११ विद्वान पंडितों की ओर से दिव्य अनुष्ठान संपन्न करवाया जाएगा। १५ नवंबर की रात जागरण का आयोजन होगा। १६ नवंबर को सवेरे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। दोपहर १ बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा।

No comments:

Post a Comment

Followers