वेद मंत्रो के साथ किया माँ ज्वालादेवी के मंदिर का भूमिपूजन;
रेवतडा गाँव वावडी धाम परिसर में राजपुरोहित जागरवालो की कुलदेवी ज्वालादेवी के मन्दिर निर्माण का सोमवार को वेद मन्त्रों के साथ शिलान्याय एव भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम में गोवर्धन गोशाला पथमेड़ा के संस्थापक श्री दत्तशरणानन्द महाराज एव अन्य संतो और ग्रामीणों ने शिरकत की । सोमवार को श्री ज्वालादेवी के संगमरमर के मन्दिर शक्तिपीठ निर्माण के लिए शिलान्याय एव भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सवेरे से ही राजपुरोहित जागरवाल गोत्र के समाज बन्धु महिला और पुरुषो के आने का सिलसिला शुरू हो गया था । इसके बाद गोपाल गोशाला पथमेड़ा के दत्तशरणानन्द जी महाराज , महामडलेश्वर श्री निर्मलदास जी एव आत्मानन्द समाधि जालोर के रामानन्द महाराज के सानिध्य में वैदिक मन्त्रो च्चार के साथ लाभार्थी जवानजी % देवजी करतोणी परिवार ने भूमि पूजन किया तथा खिमजी % मोम्ताजी हिरोणी परिवार ने शिलान्याय किया । माँ ज्वालादेवी के जयघोस से पूरा परिसर धर्ममय हो गया
रेवतडा गाँव वावडी धाम परिसर में राजपुरोहित जागरवालो की कुलदेवी ज्वालादेवी के मन्दिर निर्माण का सोमवार को वेद मन्त्रों के साथ शिलान्याय एव भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम में गोवर्धन गोशाला पथमेड़ा के संस्थापक श्री दत्तशरणानन्द महाराज एव अन्य संतो और ग्रामीणों ने शिरकत की । सोमवार को श्री ज्वालादेवी के संगमरमर के मन्दिर शक्तिपीठ निर्माण के लिए शिलान्याय एव भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सवेरे से ही राजपुरोहित जागरवाल गोत्र के समाज बन्धु महिला और पुरुषो के आने का सिलसिला शुरू हो गया था । इसके बाद गोपाल गोशाला पथमेड़ा के दत्तशरणानन्द जी महाराज , महामडलेश्वर श्री निर्मलदास जी एव आत्मानन्द समाधि जालोर के रामानन्द महाराज के सानिध्य में वैदिक मन्त्रो च्चार के साथ लाभार्थी जवानजी % देवजी करतोणी परिवार ने भूमि पूजन किया तथा खिमजी % मोम्ताजी हिरोणी परिवार ने शिलान्याय किया । माँ ज्वालादेवी के जयघोस से पूरा परिसर धर्ममय हो गया
No comments:
Post a Comment