बेलगाम की शान है अभिनेता राज के पुरोहित



बेलगाम की शान है अभिनेता राज के पुरोहित


मिठाई बेचते बेचते अभिनेता बन गए …….
राज के. पुरोहित

रहनुमाओ की अदाओ पे फिदा है दुनिया, इस बहकती हुई दुनिया को संभालो यारों, कैसे आकाश मे सुराख नहीं हो सकताएक पथर तो तबीयत से उछालो  यारों... हिन्दी कवि दुष्यंत की इन पंक्तियों में  जीवन की सच्चाई  तलाशने के लिए जिंदगी से जद्दोजहत कराते हुए आगे बढ़कर राज के पुरोहित ने फिल्मों दुनिया मे एक अपना मक़ाम हासिल कर बेलगाम शहर का नाम रोशन किया है।
कोई भी बढिय़ा मिठाई बेचने वाला यदि फिल्मों में अभिनय करने लग जाए और वह भी एक नहीं दो नहीं बल्कि चार-चार भाषाओ में अभिनय करके ख्यात होने का कारनामा कर दिखाया है राजस्थान के जालोर जिले के गुड़ा बालोतान इस कस्बे मे जन्मे और कर्नाटक के बेलगाम मे पले-बढ़े राज के. पुरोहित ने ।
 
राज ने बेलगाम मे अपने पुश्तेनी मिठाई के व्यवसाय को आगे बढ़ाकर हिन्दी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी  फिल्मों मे काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।  जाने माने फिल्म निर्देशक प्रकाश झा से लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पररीकर  भी उनके अदाकारी के कायल हैं। बेलगाम जिले के चिकोडी के सांसद प्रकाश हुककेरी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री  स्मृति ईरानी हो या भाजपा नेता शंकर गौड़ा पाटिल या फिर लोकमान्य संस्था के अध्यक्ष किरण ठाकुर या राज्यसभा सांसद प्रभाकर कोरे या महाराष्ट्र्र के उद्यमी संजय घोड़ावत, गोवा के विधायक विष्णु वाघ , केंद्रीय  पर्यटन मंत्री श्रीपाद नाईक राज की सभी के साथ मित्रता है। 

 
मनीषा कोइराला के साथ अहम किरदार मे दिखेंगे राज
आने वाले दिनो मे राज एक अहम किरदार मे नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री मीना कुमारी के जीवन चरित्र पर बन रही फिल्म मे राज एक अहम रोल निभाने वाले हैं। इसमें अभिनेत्री मनीषा कोइराला मीना कुमारी के रोल मे नजर आने वाली हैं।  इतना ही नहीं बल्कि राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनाने जा रही  नयी फिल्म "प्रेम रतन धन मन पायो" मे भी राज सलमान खान के छोटे भाई की भूमिका मे नजर आ सकते हैं। इस फिल्म मे अभिनेत्री के तौर पर  सोनम कपूर को साइन  कर लिया गया है। बी  पॉजि़टिव नामक कन्नड़, तमिल, तेलुगु इंग्लिश और हिन्दी जैसे 5 भाषाओ मे फिल्म बन रही है जिसमें भी राज अभिनेत्री समीरा मोहम्मद आली के साथ लीड रोल मे काम करने वाले हैं। 

घर के समर्थन के से मिली सफलता
 कहा जाता है कि हर कोई कामयाब आदमी के पीछे औरत का हाथ होता है। लेकिन राज इस से थोड़ा बढ़कर कहते है राज की सफलता के पीछे उनके परिवार का हाथ है क्योंकि राज जब शूटिंग के व्यस्त रहते हैं, तब उनका व्यवसाय उनके बेटे अक्षय के भरोसे छोड़ जाते हैं और वह इस मिठाई के पुश्तेनी  व्यवसाय अपनी बिजनेस मनज़मेंट शिक्षा करते करते व्यवसाय को बड़े ही सहज तरीके से संभालता है।
     आज राज के पुरोहित अपने व्यवसाय को संभालते संभालते फिल्मों के लिए समय देते है जिस का सभा से ज्यादा श्रेय उनके 20 वर्षीय बेटे अक्षय को ही जाता है|शिक्षा के साथ साथ व्यवसाय मे हाथ बटा कर अपने शर्मीले स्वभाव से सब का दिल जीत लिया है और इस की वजह सेही राज को ज्यादा वक्त फिल्मों के लिए मिलता है|  
              राज को इस व्यवसाय के पिताजी केशव लाल तथा  छोटे भाई सचिन की भी अहम मदद  मिलती है इसलिए राज के कामयाबी के पीछे उस के पूरे परिवार का हाथ  है।बेलगाम के समाज के प्रति भी राज का ज्यादा लगाव रहा है। कई गरीब लोगो को मदद करना या फिर समाजसेवी संस्थाओ से जुड़े रहना स्थानीय मराठी कन्नड़ दोनों भाषियों के आमंत्रित करने पर कार्यक्रम को हाजरी लगान जिस से राज इस इलाके खूब लोकप्रिय  बन गए है।

व्यवसाय, समाजसेवा में भी पीछे नहीं

बेलगाम जैसे छोटे से शहर मे रहकर  मिठाई वयवसाय को अपने पिताजी केशवलालजी और छोटे भाई सचिन पुरोहित को व्यवसाय मे हाथ बंटाने के साथ साथ मिले समय मे फिल्मों मे काम कर अपने अभिनय  का कौशल दिखने वाले  बेलगाम शहर के चहेते और लाडले अभिनेता राज एक मल्टी टैलेंटेड पर्सनलिटी बनकर सभी के सामने उभरकर आ रहे है। कंप पुरोहित के मिठाई व्यवसाय को उन्होने नई बुलंदिया देते हुए ना बल्कि बेलगाम के अलावा गोवा, मंगलुरु,धारवाड़ तक भी 'दी स्वीट्स फॉरेस्ट के नाम से मिठाई व्यवसाय को विस्तार किया है। राजस्थानों मूल के होने के बावजूद शहर के मराठी, कन्नड़ और उर्दू भाषियों के साथ सौहार्द-मेलजोल रख कर समाज सेवा उदाहरण पेश करने मे भी राज आगे आते रहे है। हर तरह के कार्यो मे स्थानीय व राजस्थानी समाज की मदद के लिए राज हमेश के लिए तैयार रहते है। हुबली से राजस्थान तक वीआरएल बस सेवा शुरू करने तथा हर रविवार को भी राजस्थान के लिए नई रेल गाड़ी शुरू होने वाली है जिसके लिए राज का खास योगदान  रहा है। अभिनेता के साथ साथ नेता के कई गुण भी राज मे देखने मिलते है|


घायल होने के बाद भी डुप्लीकेट का का नहीं होगा इस्तेमाल
आम तौर पर फिमों मे एक बार घायल होने के बाद अभिनेता आक्शन सीन के लिए डुप्लीकेट का इस्तेमाल कराते है लेकिन राज कई बार फिल्मशूटिंग के  दौरान घायल हुवे है लेकिन उन्होने अब तक आक्शन सीन के दौरान डमी का इस्तेमाल नहीं किया है|करियर की शुरुवात मे फिल्म आंच के दौरान जब  उत्तर प्रदेश के वाराणशी मे शूटिंग चल रही थी तब वह पहली बार घायल हुवे थे  लेकिन फिर भी बार बार आक्शन सीन मे डेरिंग दिखते ही रहते ही है| हाल ही मे फिल्म सवाल के शूटिंग के दौयार्न बंगलुरु मे घायल हुवे थे जिस के बाद विदेशो मे होने वाली शूटोंग को मूलताबी कर दिया गया था लेकिन आक्शन सीन मे काठेही डमी कलाका का इस्तेमाल नहीं किया है|



 
मल्टी टेलेंटेड पेर्सनलिटी है अभिनेता राज के पुरोहित

   "
हालात के कदमों में सिकंदर नहीं गिरता, टूटे तारा तो जमीन पे नहीं गिरता, बड़े शौक से गिरता है झरना समंदर में, पर समन्दर झरनों में नहीं गिरता"  ठीक इन्ही  पंक्तियो की तरह बेलगाम के अभिनेता राज के पुरोहित ने राजस्थान के जालोर के एक छोटे से कस्बे गुढ़ा मे जन्म लेकर  बेलगाम जैसे छोटे से शहर मे पल बढ़ कर अपना और अपने समाज का नाम नए ऊंचाइयों को छु लिया है।
राज का प्राथमिक शिक्षा, दसवीं तक शहर के सेंट पॉल मे हुई।  इसके बाद उन्होने गोगटे कॉमर्स कोलेज से डिग्री हासिल की। जब वह स्कूल मे थे तब से वह हर एक प्रतियोगिता मे भाषण, गाना, नृत्य स्टेज शो करने के लिए आगे आते रहे थे तब से उनको अभिनय का शोक रहा है। राज ने अब तक हिन्दी प्ले,स्टेज शो के अलावा सीरियल्स, फिल्मों के अलावा कन्नड़ तमिल,तेलुगु, गुजराती भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों मे अभिनय किया है।  
               अब तक राज ने 25 से भी अधिक टी वी सेरियलों कई भाषाओ की फिल्मों मे अलग अलग तरह के किरदार निभाकर फिल्मी लाइन मे अपना मक़ाम बनाया है| आज के दौर मे फिल्मी क्षेत्र मे करियर बनाना कोई हसी खेल नहीं है और यह तो तब भी और मुश्किल हो जाता है जब इस क्षेत्र मे कोई गॉड फादर नहीं है लेकिन इस धारणा को बादल कर राज ने यह मुकाम हासिल किया है| हिन्दी कन्नड तमिल टेलगु फिल्मोमे अभिनय कर चुके राज किसी को परिचय के मोहताज नहीं है| राज ने अब तक अर्धांगिनी ,हम पाँच ,चल्लेंज, हेना ,सी आय डी ,आहट, कुमकुम ,कहानी घर घर की,साई बाबा ,लकी , और माँ वैष्णो देवी जसई कई  टी वी सेरियल इस के अलावा  आंच ,दिल क्या करे और शिखर जैस हिन्दी फिल्मे और सवाल और  कार्तिक जैसे कन्नड  फिल्म मे भी काम किया है|

 
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

  
कल्याण परिसू     तमिल तेलगु   डिसमबर 2014

एक्सपोज             हिन्दी फिल्म        जून  2015
अदृष्टा                कन्नड़ फिल्म        नवंबर  2015

झपाटलेला           मराठी फिल्म         स्क्रिप्ट लेवल  

बिग बॉस            रियलिटी शो           2015  कमिटेड

प्रेम रतन धन मन पायो     राजेश्री प्रॉडक्शन      2015
 बी पॉजि़टिव        हॉलीवुड  5 भाषाओं         2015

No comments:

Post a Comment

Followers