tulsaram ji maharaj

तुलसाराजी महाराज का चार्तुमास समापन 19 सितंबर को


श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ पर ब्रह्म सावित्रि सिद्ध पीठाधीश्वर श्री तुलसारामजी महाराज का दो माह से चल रहा 33 वां दिव्य चार्तुमास तप व्रत का समापन 19 सितंबर भादवा सुदी पूर्णिमा को होगा। इस दौरान 3 दिवसीय गायत्री महायज्ञ का दिव्य अनुष्ठान किया जाएगा। इस दिन वेदांताचार्य श्री ध्यानाराम महाराज द्वारा श्री मद् भागवत कथा का समापन भी किया जाएगा। तीर्थ एवं ट्रस्ट महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि 16 सितंबर से चार्तुमास संपन्न के अवसर पर तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें मुख्य यजमान पीठाधीश्वर श्री तुलसारामजी महाराज का दस विधि स्नान कर यज्ञोपवित धारण कर गणपति पूजन वरणी बंधन कर पीठ पूजा की जाएगी व अरणी मंथन कर यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। जिसकी अनंत चर्तुदशी 18 सितंबर को महायज्ञ की पूर्ण आहूती दी जाएगी। अनंत चर्तुदशी को शाम 1100 दिपक प्रज्जवलित कर विधि विधान से पीठाधीश्वर श्री तुलसारामजी महाराज का 61वां प्राकृट्य दिव्य जन्म दिवस मनाया जाएगा। अनंत चर्तुदशी 18 सितंबर को श्री वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज एंव अखाराम महाराज का अनंत चर्तुदशी व्रत उद्यापन किया जाएगा। जिसमें हजारों भक्त भविक भाग लेंगे। 17 सितंबर भादव शुक्त त्रयोदशी की शाम आसोतरा खेतेश्वर ब्रह्मधाम में रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। पीठाधीश्वर श्री तुलसारामजी महाराज का दो माह से चल रहा तप व्रत के समापन के अवसर पर दूर-दराज के सैकडो श्रद्धालु भाग लेंगे। इस समारोह को लेकर न्यास एंव बड़ी संख्या में श्रद्धालु तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए है। पूरे ब्रह्मधाम तीर्थ परिसर को रंग बिरंगी रोशनी एवं फूलों से सजाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Followers