वांकलधाम विरातरा में पंचम पाटोत्सव 2 मार्च से
चौहटन - शक्तिपीठ वांकलधाम विरातरा में पंचम पाटोत्सव
कार्यक्रम 2 मार्च को सुबह 9 बजे गणेश पूजन के
साथ आचार्य पंडित हितेश भाई शास्त्री के
सानिध्य में प्रारंभ होगा।विरात्रा माता धर्मार्थ
ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा ने
बताया कि दो मार्च को रात्रि में भजन
संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में
बालोतरा के भजन कलाकार प्रकाश
माली प्रस्तुतियां देंगे। तीन मार्च को ध्वजारोहण
कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे यज्ञ
की पूर्णाहुति की जाएगी। समारोह में महंत
जगदीशपुरी मठ चौहटन, महंत
मोहनपुरी तारातरा मठ, महंत प्रतापपुरी, महंत
मोटनाथ लीलसर, महंत नारायणपुरी, महंत खुशाल
गिरी सहित जिलेभर के साधु संत भाग लेंगे।
भीयडज़ी मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम
तीन मार्च को सुबह गणेश पूजन के साथ आचार्य
पंडित हितेश भाई शास्त्री के सानिध्य में प्रारंभ
होगा।सोढ़ा ने बताया कि शाम को रात्रि जागरण में
जोगभारती एंड पार्टी जालोर द्वारा भजन प्रस्तुत
किए जाएंगे। चार मार्च को सुबह शोभायात्रा व
पांच मार्च को सुबह 11 बजे
भीयडज़ी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। दोपहर तीन
बजे विष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी।
चौहटन - शक्तिपीठ वांकलधाम विरातरा में पंचम पाटोत्सव
कार्यक्रम 2 मार्च को सुबह 9 बजे गणेश पूजन के
साथ आचार्य पंडित हितेश भाई शास्त्री के
सानिध्य में प्रारंभ होगा।विरात्रा माता धर्मार्थ
ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा ने
बताया कि दो मार्च को रात्रि में भजन
संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में
बालोतरा के भजन कलाकार प्रकाश
माली प्रस्तुतियां देंगे। तीन मार्च को ध्वजारोहण
कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे यज्ञ
की पूर्णाहुति की जाएगी। समारोह में महंत
जगदीशपुरी मठ चौहटन, महंत
मोहनपुरी तारातरा मठ, महंत प्रतापपुरी, महंत
मोटनाथ लीलसर, महंत नारायणपुरी, महंत खुशाल
गिरी सहित जिलेभर के साधु संत भाग लेंगे।
भीयडज़ी मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम
तीन मार्च को सुबह गणेश पूजन के साथ आचार्य
पंडित हितेश भाई शास्त्री के सानिध्य में प्रारंभ
होगा।सोढ़ा ने बताया कि शाम को रात्रि जागरण में
जोगभारती एंड पार्टी जालोर द्वारा भजन प्रस्तुत
किए जाएंगे। चार मार्च को सुबह शोभायात्रा व
पांच मार्च को सुबह 11 बजे
भीयडज़ी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। दोपहर तीन
बजे विष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी।
No comments:
Post a Comment