भारत व नेपाल के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर लौटे ब्रह्मधाम गादीपति

तुलसाराम महाराज के स्वागत में बिछाए पलक पावड़े


तुलसाराम महाराज के स्वागत में बिछाए पलक पावड़े
समारोह में बालोतरा से गुंगामण का सम्मान
भारत व नेपाल के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर लौटे ब्रह्मधाम गादीपति
बालोतरा. प्रजापति प्रगतिशील समाज संस्था खेतड़ी जिला झुंझुनूं के रजत जयंती के अवसर पर प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बालोतरा से प्रजापति जागृति संस्थान के जिलाध्यक्ष गोविंद गुंगामण, समदड़ी से संस्थापक अध्यक्ष विशनाराम मालवीय, धोरीमन्ना से भीखाराम भोभडिया तथा विशिष्ट प्रवक्ता पेंपो भोभडिया का बहुमान करते हुए विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया।
श्री ब्रह्मासावित्री सिद्ध पीठाधिश्वर तुलसाराम महाराज का तीर्थ सोमवार को तीर्थ यात्रा भ्रमण के बाद ब्रह्मधाम आसोतरा लौटने पर भक्त-भाविकों ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। ब्रह्माजी का मंदिर ट्रस्ट एवं भक्त-भाविकों की ओर से महाराज का गाजे-बाजे के साथ स्वागत-भिनंदन किया गया।


ट्रस्ट महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि महाराज ने यात्रा से लौटने के बाद श्री खेतेश्वर महाराज की समाधि एवं निज मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही ब्रह्माजी, सावित्रीजी, महादेव, लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा-अर्चना कर मंच से भक्त-भाविकों को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस दौरान ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज ने सभी को प्रेमभाव से रहने एवं शांति बनाए रखने की बात करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

कनाना ने बताया कि महाराज तीर्थ यात्रा के दौरान गोरखपुर, देवघाटधाम तनहू (नेपाल), काठमांडू, दूधेश्वर महादेव, गाजियाबाद, हरिद्वार, कुरूक्षेत्र, मथुरा, वृंदावन, अहमदाबाद, अंबाजीधाम, डाकोरजी, रणछोडऱाय भगवान आदि तीर्थों का भ्रमण किया। इस अवसर पर न्यास के उपाध्यक्ष मंगलसिंह, सुल्तानसिंह, कोषाध्यक्ष वृद्धिचंद, न्यासी मांगूसिंह, हनुमानसिंह, रूपसिंह, बुधसिंह, तगसिंह, जसराज, जेठूसिंह, घनश्यामसिंह, पूर्व महामंत्री गिरधारीलाल, पूर्व उपाध्यक्ष वगतावरसिंह, मेराराम, पन्नेसिंह, रामलाल, नखतसिंह, मदनसिंह, बाबूसिंह, उदयसिंह, चंदनसिंह, दीपसिंह सहित बड़ी संख्या में भक्त-भाविक मौजूद थे।

इस मौके पर अणदाराम महाराज, अखाराम महाराज, अमराराम महाराज, चेतनानंद महाराज, नारायणदास महाराज, रामानंद महाराज सहित संत महात्मागण भी उपस्थित हुए। जिनको भेंट पूजा कर बहुमान किया गया।
news by bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

Followers