tulsaram ji maharaj | ब्रह्मधाम गादीपति

ब्रह्मधाम गादीपति आज से तीर्थयात्रा पर

 

ब्रह्मधाम गादीपति आज से तीर्थयात्रा पर


अनंत श्री विभूषित ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज दो माह का चातुर्मास तप पूर्ण कर २२ सितंबरको शाम को जगतपितामह ब्रह्माजी गुरुदेव ब्रह्मऋर्षि खेताराम महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चनाव नमन कर तीर्थयात्रा के लिएप्रस्थान करेंगे।ट्रस्ट के महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि २३ सितंबर को दिल्ली से गोरखपुर प्रस्थान कर वहां दर्शन के बाद २५ सितंबर को देवघाटधाम तनहूं नेपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। देवघाटधाम पर दो दिन पूजा-अर्चना, स्नान कर २७ सितंबर को काठमांडू प्रस्थान करेंगे। काठमांडू में पशुपतिनाथके दर्शन एवं अभिषेक करेंगे। दो दिन के विश्राम के बाद ३० सितंबर को दिल्ली प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम दूधेश्वर महादेवमंदिर गाजियाबाद करेंगे। ५ अक्टूबर को हरिद्धार से कुरुक्षेत्र जाएंगे। वहां दर्शनपूजन कर ७ अक्टूबर को दिल्ली प्रस्थान करेंगे।९ अक्टूबर को दिल्ली से मथूरा, वंृदावन जाएंगे। वहां पूजा-अर्चना कर पुन: दिल्ली जाएंगे। ११ अक्टूबर को अहमदाबाद जाकर १२ अक्टूबर को अंबाजीधाम दर्शन कर १४ अक्टूबर डाकोरजी जाएंगे।
डाकोरजी में १५ अक्टूबर को रणछोडऱाय की पूजा-अर्चना, दर्शन कर द्वारिकाधाम के लिए १६ अक्टूबर को प्रस्थान करेंगे। १8 अक्टूबर को चंद्रग्रहण अवसर पर स्नान कर द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना करेंगे। वहां से १९ अक्टूबर को प्रस्थान कर २१ अक्टूबर को ब्रह्मधाम आसोतरा पर आएंगे। जहां ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्याय एवं भक्त-भाविकों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Followers