नेत्र चिकित्सा शिविर के साथ प्रेमसभा का आयोजन


सारे भक्त एक माला के मणियां : तुलसाराम महाराज



सारे भक्त एक माला के मणियां : तुलसाराम महाराज

 ब्रह्मधाम पर नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन के साथ प्रेमसभा का आयोजन
बालोतरा. श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ पर सोमवार को गादीपति तुलसाराम महाराज के सानिध्य में प्रेम सभा आयोजन हुआ। प्रेमसभा में बड़ी संख्या में भक्त-भाविकों ने भाग लेकर गादीपति से आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रेम सभा में आशीर्वचन देते हुए तुलसाराम महाराज ने कहा कि आज इस संत सम्मेलन व भक्त-भाविकों के हुजूम को देखकर लगता है कि ब्रह्मधाम एक बैकुंठ लोक बन गया है। हम बैकुंठधाम की अनुभूति करते हैं। महाराज ने कहा कि मेरे सारे भक्त एक माला के मणियां हैं। मैं भक्तों के भाव का भूखा हूं। भावना से जो भक्त दूर है तो भी पास है। मानव मात्र की सेवा ही धर्म है। माता-पिता की सेवा सर्वोपरि है। गौ माता की सेवा में सहभागी बनना चाहिए। इस दौरान महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज, प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ बाड़मेर, नारायणभारती महाराज वरिमा मठ व राघवदास बालोतरा ने अपने आशीर्वादरूपी उद्बोधन दिए। प्रेमसभा में रणछोड़ भारती लेटा मठ, अमराराम महाराज समदड़ी, चेतनानंद डंडाली, परसाराम महाराज असाडा, रामानंद महाराज उमरलाई सहित कई संत महात्मा मौजूद थे। संत महात्मा के अलावा प्रेम सभा व नेत्र चिकित्सा समापन शिविर में पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, आहोर विधायक शंकरसिंह, शिव विधायक मानवेंद्रसिंह, शिव एसडीएम मोहनसिंह, बालोतरा डीएसपी अमृतलाल जीनगर, डॉ. विकास पालीवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शिरकत की। सभा में आए सभी संत महात्माओं का भेंट पूजा कर सम्मान किया गया तथा अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।


नेत्र चिकित्सा शिविर का समारोहपूर्वक समापन : श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास तथा सोसायटी फोर कंपलीट वैल वी इंग एवं जिला अंधता निवारण समिति बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोहपूर्वक हुआ। गादीपति तुलसाराम महाराज की ओर से नेत्र रोगियों को आशीर्वाद व भेंटकर विदा किया गया। न्यास के महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने सभी न्यास की ओर से आभार व्यक्त किया। शिविर में 615 मरीजों के आंखों की जांच की गई, जिसमें ऑपरेशन के लिए चयनित 62 रोगियों में से 52 का सफल ऑपरेशन किया गया तथा शेष को उचित दवाई दी गई। शिविर में 455 चश्में निशुल्क वितरित किए गए। चश्मों का निशुल्क वितरण दूदावरसिंह पुत्र छोगसिंह राजपुरोहित अर्थंडी की ओर से किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुल्तानसिंह बावड़ी, कोषाध्यक्ष विरदीचंद समदड़ी, हेमसिंह महाबार, हनुमानसिंह इंद्राणा, बुधसिंह धारणा सहित कई जने मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Followers